सहरसा: कोसीवासियों को हमसफर ट्रेन की सौगात मिली है. रेलवे ने सहरसा से बांद्रा के लिए जाने वाली हमसफर ट्रेन की शुरुआत की है. मंगलवार को सांसद पप्पू यादव और एडीआरएम ने हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर निर्धारित समय पर बांद्रा के लिए रवाना किया.
कोसीवासियों को 'हमसफर' का साथ, सांसद पप्पू यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रेलवे ने कोसी वासियों को हमसफर ट्रेन की सौगात दी है. सांसद पप्पू यादव और एडीआरएम ने हमसफर ट्रेन को सहरसा से हरी झंडी दिखाकर बांद्रा के लिए रवाना किया.
दरअसल, सप्ताह में एक दिन बांद्रा से पटना के लिए चलने वाली हमसफर ट्रेन का विस्तार सहरसा तक किया गया है. जो मंगलवार को अपने निर्धारित समय 4.45 अपराह्न में सहरसा से खुलकर गुरुवार को सुबह 7.35 बजे बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पर पहुंचेगी. फिर बांद्रा टर्मिनल से रविवार दिन के 12.35 बजे खुलेगी और सहरसा 3.55 बजे पहुंचेगी.
कोसी वासियों के लिये यह ट्रेन वरदान साबित होगी. इस ट्रेन के चलने से पटना और मुंबई जाने वाले से न सिर्फ छात्रों को सुविधा मिलेगी, बल्कि इसका सीधा लाभ यहां के व्यापारियों के अलावे मरीजों को मिलेगा. ऐसे में निश्चित रूप से रेलवे की यह सौगात कोसी क्षेत्र में विकास के द्वार खोलने में सहायक होगी.