सहरसा: बिहारवासियों के लिए एक राहत की खबर है. जल्द ही कोसी से मिथिलांचल का जुड़ाव होने जा रहा है. इस साल सहरसा, सुपौल, सरायगढ़ होते हुये निर्मली तक रेल सुविधा का परिचालन शुरू होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी ने इस बात की जानकारी दी.
बीते 80 सालों से मिथिलांचल औरकोसीके बीच रेल मार्ग ठप था. लेकिन, साल 2020 में इसे वापस शुरू करने की दिशा में कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी निरीक्षण के दौरान सहरसा पहुंचे थे. वहां उन्होंने रेलवे परिसर के निरीक्षण के बाद लिफ्ट और टिकट काउंटर का उद्घाटन किया.