बिहार

bihar

ETV Bharat / state

80 सालों का इंतजार खत्म, अब कोसी और मिथिलांचल के बीच दौड़ेगी रेल - ट्रेन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी

बीते 80 सालों से मिथिलांचल और कोसी के बीच रेल मार्ग ठप था. लेकिन, साल 2020 में इसे वापस शुरू करने की दिशा में कोशिश की जा रही है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 17, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

सहरसा: बिहारवासियों के लिए एक राहत की खबर है. जल्द ही कोसी से मिथिलांचल का जुड़ाव होने जा रहा है. इस साल सहरसा, सुपौल, सरायगढ़ होते हुये निर्मली तक रेल सुविधा का परिचालन शुरू होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी ने इस बात की जानकारी दी.

औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक

बीते 80 सालों से मिथिलांचल औरकोसीके बीच रेल मार्ग ठप था. लेकिन, साल 2020 में इसे वापस शुरू करने की दिशा में कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी निरीक्षण के दौरान सहरसा पहुंचे थे. वहां उन्होंने रेलवे परिसर के निरीक्षण के बाद लिफ्ट और टिकट काउंटर का उद्घाटन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'नीतीश कुमार मान लें ये शर्त तो हम करेंगे मानव श्रृंखला का समर्थन'

महाप्रबंधक ने दी जानकारी
बातचीत के दौरान रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि साल 1932 के बाढ़ में जो पुल बह गया था और रेल मार्द ठप हो गया था. उसे शुरू किया जा रहा है. सहरसा, सरायगढ़, निर्मली तक के सेक्शन बनाने का काम कर लिया है. झंझारपुर तक ट्रेनें पहले ही चल रही हैं. सरायगढ़ तक इसी वित्तीय वर्ष में ट्रेनें चला सकेंगे.

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details