सहरसा:कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन गहराता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया है. वहीं, जनता भी अपने स्तर से सावधानी बरत रही है. यहां आमजनों ने पोस्टमैन से पार्सल लेने से इंकार कर दिया है.
सहरसा के हेड पोस्टऑफिस में आए पार्सल को पोस्टमैन डोर टू डोर लेकर जा रहा है. लेकिन, लोग इसे लेने से इंकार कर रहे हैं. ऐसे में पोस्टमैन ने मजबूर होकर सभी डाक को वापस पोस्ट ऑफिस में जमा करा दिया. जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन में पोस्टमैन की परेशानी बढ़ गई है. वे जान जोखिम में डालकर बगैर सैनिटाइजर के लोगों के घर-घर जाकर डाक वितरण कर रहे हैं. लेकिन, अब लोग ही डिलीवरी नहीं ले रहे हैं.