बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चंदा मामा होटल में चल रहा था 'गंदा काम', तभी पुलिस ने मार दिया छापा

सहरसा के एक होटल में धड़ल्ले से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने धावा बोल दिया गया. इस दौरान होटल से महिला समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

dv
svf

By

Published : Sep 24, 2021, 8:10 AM IST

सहरसा: मानव समाज में देह व्यापार भी स्त्री-शोषण का ही एक रूप है. अपने देश में देह व्यापार (Prostitution Racket In Saharsa ) को वैध करने के सवाल पर बहस पहले से होती रही है. इधर, देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है. लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां होती रहती हैं. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले का है. यहां चंदा मामा नामक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है.

इसे भी पढ़ें:नाबालिग भाई के सामने बहन से करवाते थे गंदा काम, 'वो' वाला फोटो भेज तय करते थे रेट

मामला बैजनाथपुर चौक स्थित चंदा मामा होटल (Prostitution Racket In Chanda Mama Hotel) का है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक महिला ने महिला थाना सहरसा में चंदा होटल बैजनाथपुर में अवैध देह व्यापार करने की शिकायत की थी. इसके बाद गुरुवार को की शाम एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें:दवा.. सुई.. एक्शन और कैमरा प्ले.. बंद कमरे में नाबालिग लड़कियों के साथ होता था गंदा काम

होटल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिला समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया. इस छापेमारी के दौरान होटल और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने होटल संचालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि मामले में अभी कार्रवाई चल रही है. स्थानीय ने पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर होटल बंद कराने की मांग की है. साथ ही सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है.

बताते चलें कि बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिन देह व्यापार का मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस से बचने के लिए इस धंधे में नयी तकनीक का भी जोरशोर इस्तेमाल हो रहा है. सोशल साइट के माध्यम से भी देह-व्यापार का कारोबार चल रहा है.

नोट- यदि आपके शहर या क्षेत्र के किसी होटल या घर में अवैध देह व्यापार संबंधित सूचना मिलती है तो आप इस नंबर 18003456247 / 0612-2320047 (महिला सहायता केंद्र) या 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्पलाइन) पर फोन करके सूचना दे सकते हैं. जिसके बाद समस्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details