सहरसा: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी और उनके उम्मीदवार जुट गए है. सभी अपनी तैयारियों को लेकर रणनीति बना रहे हैं. शह-मात के खेल में सभी मशगूल है. वहीं, जिले में एनडीए के घोषित प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति के बारे में चिंतन-मनन किया.
एनडीए के तीनों घटक दलों ने सहरसा स्थित रेनबो इंद्रधनुष रिसॉर्ट्स में बैठक का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा,लोजपा के अलावा जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने घटक दल के घोषित प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया.
नेताओं से मिलना था
मौके पर मौजूद मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जदयू के घोषित प्रत्याशी सह लघु सिंचाई और आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव की माने, तो आज मुख्य रूप से घटक दलों के नेताओं के साथ मिलने-जुलने का कार्यक्रम हुआ. इस क्रार्यक्रम में आगामी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
कोई नहीं टक्कर में
दिनेश चंद्र यादव को कौन सा प्रत्याशी से टक्कर होगी, इस बात पर उन्होंन कहा कि कोई टक्कर में है ही नहीं. उन्होंने कहा कि पहले नामांकन होगा. फिर स्क्रूटनी होगी. इसके बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी. इसलिये अभी कहना मुश्किल होगा, जब सामने बचेगा प्रत्याशी तभी ही कुछ कहा जा सकता है.