सहरसा: बुधवार को चौथे चरण के मतदान (Fourth Phase Of Bihar Panchayat Election) के लिए सहरसा (Panchayat Election In Saharsa) में कड़ी सुरक्षा के बीच 14 पंचायतों के लिए 193 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम और बॉयोमेट्रिक डिवाइस में गड़बड़ी के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें- जमुई में मतदान के दौरान मारपीट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया लाठी चार्ज
193 मतदान केन्द्रों पर बुधवार को वोट डाला गया. वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में दो जिला परिषद की सीट सहित कुल 1516 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है. जिला परिषद, मुखिया,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें- छपरा के मशरख और पानापुर में शांतिपूर्वक मतदान जारी, महिलाओं में काफी उत्साह