बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में चौथे चरण का पंचायत चुनाव संपन्न - etv news

बिहार के सहरसा में चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान भारी बारिश के बीच मतदाताओं को काफी परेशानी हुई और प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी साबित हुई. पढ़ें पूरी खबर..

Fourth Phase Of Bihar Panchayat Election
Fourth Phase Of Bihar Panchayat Election

By

Published : Oct 20, 2021, 6:27 PM IST

सहरसा: बुधवार को चौथे चरण के मतदान (Fourth Phase Of Bihar Panchayat Election) के लिए सहरसा (Panchayat Election In Saharsa) में कड़ी सुरक्षा के बीच 14 पंचायतों के लिए 193 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम और बॉयोमेट्रिक डिवाइस में गड़बड़ी के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें- जमुई में मतदान के दौरान मारपीट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया लाठी चार्ज

193 मतदान केन्द्रों पर बुधवार को वोट डाला गया. वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में दो जिला परिषद की सीट सहित कुल 1516 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है. जिला परिषद, मुखिया,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें- छपरा के मशरख और पानापुर में शांतिपूर्वक मतदान जारी, महिलाओं में काफी उत्साह

सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मतदान के दौरान मतदाताओं ने जिला परिषद के दो सीटों सहित 420 पदों के लिये वोट डाला है. मुखिया ,जिला परिषद,पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य का चुनाव जहां ईवीएम से हो रहा है. वहीं सरपंच तथा पंच सदस्य पद के लिए मतपेटी से चुनाव हुआ.

यह भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: मतदान केंद्रों पर पहुंची महिला वोटरों ने कहा- 'एक दिन भीग भी गए तो कोई बात नहीं'

कुल मिलाकर भारी बारिश के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासनिक तैयारी की गई थी. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. कुछ जगहों पर ईवीएम एवं बॉयोमेट्रिक डिवाइस में गड़बड़ी के कारण मतदान विलंब से हुआ शुरू हुआ, वहीं बारिश के कारण भी वोटरों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें- सासाराम और तिलौथू में 1.57 लाख मतदाता बनाएंगे 'गांव की सरकार', शांतिपूर्ण मतदान जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details