सहरसा:कहते हैं जब आलाकमान सामने हो तो सरकार के सभी सिस्टम सही तरीके से कार्य करती है, लेकिन सहरसा के सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस द्वारा एक संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव भी सहरसा में है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहरसा और मधेपुरा के दौरे पर हैं. जिले के सोनवर्षा कचहरी क्षेत्र अन्तर्गत परमनिया हॉल्ट के समीप एक लावारिस शव बरामद हुआ (Unknown dead body found in Saharsa). सूचना मिलने के बाद सोनवर्षा कचहरी के ओपी अध्यक्ष ने एक ऑटो में उक्त शव को रस्सी से बंधवा दिया और विना किसी थाने के अधिकारियों को टेम्पू पर बैठाए सहरसा पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: ग्रामीणों के हौसले को सलाम, नहर में डूबे दो युवकों के शव को कड़ी मशक्कत से निकाला
पोस्टमार्टम के लिए शव को रस्सी से बांधकर लाया अस्पताल: लावारिस लाश को ऑटो के पीछे लादकर तकरीबन 06 किलोमीटर की दूरी तय कर मृत जानवर की तरह शव को रस्सी से बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इतना ही नहीं लाश लदा ऑटो पर पुलिसकर्मी बैठना तक मुनासिब नहीं समझे और बगैर पुलिस के ही ऑटो पर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. इस बाबत ऑटो चालक और उसके सहयोगी की माने तो सोनवर्सा कचहरी ओपी प्रभारी के निर्देश पर शव को ऑटो पर लादा गया और रस्सी से बांधकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शव को लाया गया.