बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: उत्पाद विभाग की छापामारी, 550 किलो जावा जब्त - Police seized raw material of liquor

उत्पाद विभाग ने बिहरा थाना क्षेत्र के मोकना गांव में नदी में छिपाकर रखे गए 550 किलो जावा जब्त किया है. साथ ही दो भट्ठी को भी नष्ट किया है.

Police seized raw material of liquor
Police seized raw material of liquor

By

Published : Jan 11, 2021, 5:57 PM IST

सहरसा:उत्पाद विभाग और बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर रकिया पंचायत के मकुना गांव में देसी शराब के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लगभग 550 लीटर देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया. वहीं, भट्ठी सहित शराब निर्माण में प्रयुक्त चीजों को भी नष्ट किया गया. पुलिस को देख एकबार फिर शराब कारोबारी फरार हो गए.

छापेमारी के क्रम में पुलिस ने नदी के किनारे नाव का सहारा लेकर भी छापेमारी की. जिसमें कई लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया. पुलिस के इस छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

शराब बनाने वाला जावा जब्त

महुआ शराब बनाने वाला जावा जब्त
गुप्त सूचना मिली थी कि मोकना गांव के नदी इलाके में छिपाकर महुआ शराब तैयार की जाती है. ऐसे में उत्पाद एसआई अरुण कुमार राय सहित पुलिस बल के साथ बिहरा थाना से सहयोग लिया गया. जहां छापामारी के दौरान पुलिस की गतिविधि को देख कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे. लेकिन नदी में छिपाकर रखे गए 550 किलो जावा जब्त किया गया. साथ ही दो भट्ठी को भी नष्ट किया गया है. कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है.'- संतोष कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर

उत्पाद विभाग की छापेमारी

ये भी पढ़ें -ललन सिंह का बड़ा बयान- भूपेंद्र यादव चाहें तो RJD का BJP में हो जाएगा विलय

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर देसी शराब का निर्माण और कारोबार किया जाता है. लेकिन कारोबारी की पहचान कर उस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं होने से यह धंधा चरम पर है. गांव के लोगों ने पुलिस से कारोबारी को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details