सहरसाःआगामी विधानसभा चुनाव व पर्व को लेकर शराब तस्करों की ओर से शराब का स्टॉक किया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग व पुलिस की छापेमारी में शराब बरामद होने का सिलसिला भी जारी है. उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 1285 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं वनगांव पुलिस ने 312 कार्टून शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया.
शराब बरामद
दरअसल उत्पाद विभाग ने जहां गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले से 1,285 लीटर शराब बरामद की. वहीं तीन कारोबारी को हिरासत में लेते हुए एक बाईक और एक ई-रिक्शा भी जब्त किया है. वहीं एक दिन पूर्व सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल भी 312 पेटी विदेशी शराब बरामद किया था. लोगों की मानें तो दुर्गा पूजा को लेकर विदेशी शराब का भंडारण किया जा रहा है, जबकि उत्पाद अधीक्षक की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शराब स्टॉक करने का सिलसिला शुरू हुआ है.