बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 12 बच्चों को पुलिस ने किया बरामद, 1 बिचौलिया गिरफ्तार - police recovered chilld labours in simri bakhtiyarpur

सिमरी बख्तियारपुर में मुक्त कराए गए बाल मजदूरों ने कहा कि घर परिवार की खातिर उन्हें कमाने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है. इस वक्त भी वे कमाने के लिए पंजाब ही जा रहे थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.

सिमरी बख्तियारपुर में मुक्त कराए गए बाल मजदूर

By

Published : Sep 8, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 9:34 PM IST

सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस ने बाल मजदूरों की एक बड़ी खेप बरामद की. इन मजदूरों को बिचौलियों के हाथों यूपी के मुरादाबाद और पंजाब के अम्बाला, लुधियाना ले जाने की तैयारी चल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने एक दर्जन बच्चों के साथ ही बिचौलिए को गिरफ्तार किया. सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के जरिए बाल गृह भेजने की तैयारी की गई.

घर परिवार की खातिर जाते हैं कमाने
मुक्त कराए गए बच्चों ने कहा कि घर परिवार की खातिर उन्हें कमाने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है. इस वक्त भी वे कमाने के लिए पंजाब ही जा रहे थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
सिमरी बख्तियारपुर में मुक्त कराए गए बाल मजदूर
मुक्त कराए गए बारह बच्चे
पूरे मामले में श्रम अधीक्षक मो. अनीसुर्रहमान ने कहा कि गुप्त सुचना के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की. बिचौलिओं के हाथों से बारह बच्चों को मुक्त कराया गया है जिन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है
Last Updated : Sep 8, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details