बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 12 बच्चों को पुलिस ने किया बरामद, 1 बिचौलिया गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर में मुक्त कराए गए बाल मजदूरों ने कहा कि घर परिवार की खातिर उन्हें कमाने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है. इस वक्त भी वे कमाने के लिए पंजाब ही जा रहे थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
सिमरी बख्तियारपुर में मुक्त कराए गए बाल मजदूर
सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस ने बाल मजदूरों की एक बड़ी खेप बरामद की. इन मजदूरों को बिचौलियों के हाथों यूपी के मुरादाबाद और पंजाब के अम्बाला, लुधियाना ले जाने की तैयारी चल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने एक दर्जन बच्चों के साथ ही बिचौलिए को गिरफ्तार किया. सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के जरिए बाल गृह भेजने की तैयारी की गई.
मुक्त कराए गए बच्चों ने कहा कि घर परिवार की खातिर उन्हें कमाने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है. इस वक्त भी वे कमाने के लिए पंजाब ही जा रहे थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया. मुक्त कराए गए बारह बच्चे
पूरे मामले में श्रम अधीक्षक मो. अनीसुर्रहमान ने कहा कि गुप्त सुचना के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की. बिचौलिओं के हाथों से बारह बच्चों को मुक्त कराया गया है जिन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है
Last Updated : Sep 8, 2019, 9:34 PM IST