बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई पुलिसकर्मी घायल - saharsa sdo news

जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खत्म करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस और प्रर्दशन कर रहे लोगों के बीच झड़प हो गयी.

भागती पुलिस

By

Published : Aug 26, 2019, 1:24 PM IST

सहरसा:जिले में शनिवार रात हुई हत्या के कारण लोगों में रोष है. वहीं, आजाद चौक पर हत्या का विरोध कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गयी. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

लोगों ने पुलिस पर किया हमला
क्या है पूरा मामलामामला बिहरा थाना क्षेत्र के बिघौरा पंचायत की है. जहां शनिवार रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने नरसिंग झा की गोली मार कर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को पास्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना चाहते थे. आरोप है कि पुलिस ने शव ले जाने से मना कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. यह जाम करीब 6 घंटे तक रहा.
भीड़ को समझाती पुलिस
क्या कहते हैं परिजनमृतक के परिजन ने बताया कि पुलिस शव ले जाने से मना कर रही थी. परिजन युवक की मौत से परेशान थे. पुलिस की तरफ से सहयोग नहीं मिलने के कारण उनका गुस्सा फूट पड़ा. वहीं, परिजनों ने बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. परिजनों ने थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को सस्पेंड करने की मांग की.
आक्रोशित भीड़
मौके पर पहुंचे अधिकारीजाम लगने के तीन घंटे बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और एसडीओ शम्भूनाथ झा जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा देकर जाम को खत्म करवाया. एसडीओ शम्भूनाथ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा. प्रशासन परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details