सहरसा: बिहार के सहरसा में रेड लाइट एरिया में छापेमारी (Police Raid In Saharsa Raid Light Area) की गई. जहां से एक गुवाहाटी की युवती की बरामदगी हुई. सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक लड़की को बरामद किया है. पुलिस के पास युवती ने बताया है कि वह अपनी मर्जी से इस तरह के धंधे में आई है. उसपर किसी का दवाब नहीं था.
यह भी पढे़ं-सहरसा में रेड लाइट एरिया में छापेमारी, आधा दर्जन लोग गिरफ्तार
रेड लाइट एरिया में छापेमारी: सहरसा में पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की जहां से पुलिस ने एक लड़की को बरामद किया. लड़की से जब पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह गुवाहाटी की रहने वाली है. वह अपने मां बाप से गुस्सा होकर यहां आ गई है. उसने खुद ही इस तरह के धंधे में काम करने की बात कही है. लड़की के अनुसार किसी का उसके उपर दबाव नहीं है. उसने आगे बताया कि गुवाहाटी स्टेशन पर उसकी मां फेंके हुए बोतलों को बीनकर बेचती है. उससे पूरे परिवार का गुजारा चलता है.
आरपीएफ ने लड़की को किया बरामद: पुलिस के अनुसार गुरुवार 23 मार्च की रात सहरसा रेलवे स्टेशन पर देखी गयी थी. तभी आरपीएफ और जीआरपी ने उक्त लड़की को अपने कब्जे में लेकर सदर थाने पुलिस को सूचना दे दी. उसके बाद सदर थाना की पुलिस उक्त लड़की को सदर थाना लाकर पूछताछ में अपनी सारी कहानी बताई. गुवाहाटी स्टेशन पर ही एक महीने पहले एक अनजान से मुलाकात हुई थी. उसके बाद ही हम सहरसा रेड लाइट एरिया पहुंच गई. वहां से एक और लड़की को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ के लिए सदर थाना लायी है. जहां उक्त लड़की से पूछताछ की जा रही है.
वापस घर जाना चाहती है लड़की: डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने बताया कि एक लड़की की जानकारी मिली थी. अलग अलग सूत्रों से सूचना मिली कि रेड लाइट एरिया में इस तरह का धंधा हो रहा है. तभी छापेमारी कर इनलोगों को पकड़ा गया. डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने बताया कि वो लड़की अब अपने घर जाना चाहती है.
"जानकारी मिली कि एक लड़की रेलवे स्टेशन पर है. इसके संबंध में जानकारी मिली कि रेड लाइट से बरामद की गई है. जबकि अभी कन्फर्म नहीं है. वहां से कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए लाया गया है".- एजाज हाफिज मनी, डीएसपी