सहरसा: बिहार के सहरसा (Crime in Saharsa) जिले में पुलिस अधिकारी के 23 वर्षीय पुत्र का फंदे से लटकता हुआ शव मिला. पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर (Police Line Quarter in Saharsa) से शव को बरामद किया गया है.आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय जेल में बवाल, समझाने पहुंची पुलिस तो कैदियों ने कर दी पिटाई
मृतक युवक रोहित कुमार के पिता एसआई ललित झा सहरसा सदर में पदस्थापित है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन की घटना बताई जा रही है. मृतक BCA का छात्र था. स्थानीय लोगों की माने तो गत सोमवार की रात अन्य दिनों की तरह मृतक खाना खाकर अपने कमरा में सोने चला गया.
ये भी पढ़ें-सहरसाः शादी तय होने के बाद से परेशान थी युवती, फंदे से लटकता मिला शव
मंगलवार को काफी देर तक कमरा नहीं खुला तो परिवार के सदस्य को संदेह हुआ जब कमरा खोला गया तो पंखे से रोहित लटका मिला. मृतक को फंदे से लटका लाश देख परिवार में कोहराम मच गया. तत्काल स्थानीय लोगों ने सदर थाना को सूचना दिया.