बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः तीन शातिर चोर गिरफ्तार, हथियार समेत चोरी का सामान बरामद - सुलिन्दाबाद

सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बीते 12 मार्च को गिरफ्तार चोरों ने रिफ्यूजी चौक पर तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

saharsa
saharsa

By

Published : Mar 16, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 7:57 AM IST

सहरसाः जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शातिर चोर भरत यादव सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है.

तीन दुकानों में चोरी
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बीते 12 मार्च को गिरफ्तार चोरों ने रिफ्यूजी चौक पर तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. चोरों की गिरफ्तारी सुलिन्दाबाद से की गई.

देखें ये रिपोर्ट

पहले भी कई मामले में जा चुके हैं जेल
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में कुर्बान, भरत यादव और मुकेश ठाकुर शामिल हैं. चोरों के पास से दुकान से चोरी किए गए सामानों की भी बरामदगी हुई है. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार पहले भी कई मामले में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए थे. जिसके बाद से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.

Last Updated : Mar 16, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details