बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा का मोस्ट वांटेड रोहित झा दो साथियों समेत गिरफ्तार, हथियार और शराब भी बरामद - Saharsa Mahishi Police Station News

सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वांछित अपराधी रोहित झा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक दर्जन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, एक कार और चार लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई है.

वांछित अपराधी

By

Published : Sep 4, 2019, 3:51 PM IST

सहरसा:जिले के महिषी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हत्या, लूट, छिनतई जैसे एक दर्जन मामलों से भी अधिक का वांछित अपराधी रोहित झा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक दर्जन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, एक कार और चार लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है.

पुलिस ने किया मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार

अपराधी पर कुल 19 मामले दर्ज
वांछित अपराधी रोहित झा जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का रहने वाला है. वह कई कांडों का मुख्य अभियुक्त रह चुका है. अपराधी पर हत्या, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 19 मामले दर्ज हैं. जिसमें एक से अधिक मामलों में वह बेल पर था.

बरामद हथियार और फोन

पुलिस को मिली थी सूचना
सहरसा पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि महिषी थाना क्षेत्र से विशेष सूचना मिली थी कि रोहित झा अवैध हथियार के साथ महिषी क्षेत्र में घूम रहा है. जिसके बाद एसआई द्रवेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गई. इसके तहत विशेष रूप से वाहन चेकिंग के दौरान रोहित झा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details