बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी शिक्षक के घर से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार - saharsa

बिहार के सहरसा में सरकारी शिक्षक के घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि शिक्षा विभाग से भी विनोद कुमार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर..

Raid In Saharsa
Raid In Saharsa

By

Published : Nov 5, 2021, 4:29 PM IST

सहरसा: पुलिस की छापेमारी (Raid In Saharsa) में सरकारी शिक्षक (Government Teacher Arrested) के घर से हथियार सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. सिमरी बख्तियारपुर (Simri Bakhtiyarpur Police) व सलखुआ थाने (Salkhua Police Station) की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, 5 लग्जरी कार, 4 बाइक और 4 हथियार बरामद

बख्तियारपुर-सलखुआ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त को सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 आजाद नगर गंज से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स विनोद कुमार पेशे से शिक्षक हैं. यह कार्रवाई एसडीपीओ इम्तियाज अहमद के निर्देश पर आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पटना सीरियल ब्लास्टः 8 साल बाद मिला इंसाफ, फैसला सुनकर मृतकों के परिजन बोले अब मिली शांति

शिक्षक विनोद कुमार सलखुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय काझी गोरदह में कार्यरत है. इसके पास से एक पिस्टल,दो देसी कट्टा,दो मैगजीन,155 कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया है. इस मामले में बख्तियारपुर थाना में प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण भयमुक्त माहौल में मतदान सम्पन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. इसी कड़ी में सभी थाने की पुलिस को फरारी वारंटियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःबिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर

"गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सलखुआ थाना कांड संख्या 125/21 के नामजद आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त विनोद कुमार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गंज वार्ड नंबर-3 स्थित अपने घर में छुपा हुआ था. जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार और सलखुआ थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार की एक टीम गठित कर अभियुक्त के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर शिक्षक को जेल भेज दिया है"- इम्तियाज अहमद, एसडीपीओ

बता दें कि गिरफ्तार शिक्षक पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है. चर्चित गोरदह भूमि विवाद में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. दरअसल गोरदह गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की गई थी. दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया था. इसी मामले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details