सहरसा(सोनबर्षा):जिले के सोनबर्षा कचहरी सहायक थाना क्षेत्र में दूध व्यवसायी से हुए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से हथियार, लूट के रुपये और मोबाइल बरामद हुआ है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
सहरसा: दूध व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने गहने समेत 5 अपराधियों को दबोचा - सहरसा के सोनबर्षा
सहरसा के चर्चित दूध व्यवसायी से हुए लूट मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार, लूट के रुपये और मोबाइल के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिन दूध व्यवसायी टेंपो से दूध लेकर जा रहा था. उसी समय हथियार के बल पर उनसे 19 हजार रुपये और मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी. बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. मामले पर पीड़ित ने सोनबर्षा सहायक थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.
छापेमारी में मिली कामयाबी
पीड़ित की ओर से केस दर्ज होने के बाद से पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी. तभी सोनबर्षा सहायक थाना क्षेत्र अंतगर्त दिवारी स्थान के पास तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट के 19 हजार रुपये और मोबाइल मिला. बाद में उनकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.