सहरसा: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने के चर्चित किसान मर्डर केस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, उनकी निशानदेही पर अन्य 2 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
सहरसा: किसान मर्डर केस में पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी - bihar crime news
बीते 25 मई को हुए किसान मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में 6 अपराधी शामिल हैं, जिसमें से 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अवैध संबंध के कारण किसान की हत्या की गई. किसान की बहू के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. तब से इनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी थी.
पूरा मामला
बता दें कि बीते 25 मई को बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के तिरी गांव निवासी किसान बेचन यादव का गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. बाद में उसका शव मक्का के खेत से बरामद हुआ था. जिसके बाद मृतक की बहू ने पुलिस केस दर्ज कराया था. जांच में 6 लोगों की संतलिप्ता की बात सामने आई थी.