सहरसा:कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले केबलवा हाट ओपी क्षेत्र के बघवा गांव में चावल से लदे पिकअप वैन को जब्त किया गया है. हालांकि इस दौरान ड्राइवर और कारोबारी फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सहरसा: 56 बोरी चावल से भरा पिकअप वैन जब्त, कारोबारी फरार - सरकारी अनाज की बोरियां जब्त
सहरसा में सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर सरकारी अनाज का 56 बोरा चावल सहित पिकअप वैन को जब्त किया गया है. इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
![सहरसा: 56 बोरी चावल से भरा पिकअप वैन जब्त, कारोबारी फरार sacks of goverment grain seized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:56:29:1593422789-bh-sah-01-black-marketing-pkg-10035-29062020120201-2906f-1593412321-295.jpg)
56 बोरा चावल जब्त
दरअसल ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ को सरकारी अनाज की कालाबाजारी की सूचना दी. इसके बाद एसडीओ ने बीडीओ को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने भी बलवाहाट ओपी की मदद से कार्रवाई करते हुए 56 बोरा चावल सहित पिकअप को जब्त कर लिया.
मामला हुआ दर्ज
बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई. ड्राइवर और कारोबारी की खोजबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनवितरण प्रणाली दुकानदार की स्टॉक पंजी मिलाने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह चावल कहां से और किसका है. इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.