सहरसाःजाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार के मोकामा में उपचुनाव 56 और 47 के बीच होगा. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू यादव के नाम पर नहीं होगा. आचार संहिता उल्लंघन मामले (Code of Conduct Violation Case on Pappu Yadav) में सहरसा सिविल कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि सबको पता है कि मोकामा में चुनाव के असली खिलाड़ी कौन है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर कोर्ट बेल लेने पहुंचे पप्पू यादव, जानें क्या है मामला
56 और 47 के बीच होगा चुनावःसहरसा व्यवहार न्यायालय परिसर से बाहर निकलते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव न तो नरेंद्र मोदी पर हो रहा है और न नीतीश लालू पर. बिहार का चुनाव 56 और 47 के बीच हो रहा है. उन्होंने इस दौरान बिहार में चुनाव पर सिर्फ कहावत और मुहावरों में ही अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि रोपियेगा बबूल तो खायेगा खजूर. का पर करूं श्रृंगार पिया मोर आन्हर, जो रोग भाए सो वेद फरमाये. जैसन पब्लिक वइसन नाच.