सहरसाः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल और लालू प्रसाद यादव के नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि राजद का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. आरजेडी को 2020 का विधानसभा चुनाव रघुवंश प्रसाद के नेतृत्व में लड़ना चाहिए. पप्पू यादव ने जहां राजद नेतृत्व को जमकर लताड़ा. वहीं, नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम का चेहरा घोषित करने का आग्रह किया.
विपक्ष नीतीश कुमार को घोषित करे 2024 के लिए PM पद का उम्मीदवार- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी राज्यों ने प्रधानमंत्री दिया है, अब बिहार की बारी है. इस बार नीतीश कुमार बिहार के विपक्ष का चेहरा बनें.
राजद के वर्तमान नेतृत्व पर सवाल- पप्पू
पप्पू यादव ने कहा कि राजद का नेतृत्व रघुवंश प्रसाद जैसे सम्मानित और अनुभवी लोगों को सौंप देना चाहिए. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि राजद के वर्तमान नेतृत्व ने लालू व कर्पुरी के विचारधारा को छोड़ कर चुनाव लड़ा, इसलिए ऐसा हश्र हुआ. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लालू यादव नीतीश कुमार को पीएम के चेहरे के रूप में प्रस्तुत कर चुनाव लड़ें.
'नीतीश जैसे फेस वेल्यु का कोई नेता नहीं'
पूर्व सांसद ने स्पष्ट कहा कि वर्तमान समय में बिहार में नीतीश कुमार जैसे फेस वेल्यु का कोई नेता नहीं है. हिंदुस्तान के सभी राज्यों ने प्रधानमंत्री दिया है, अब बिहार की बारी है. इस बार नीतीश कुमार बिहार के विपक्ष का चेहरा बनें. कांग्रेस ने हमेशा इनका सम्मान किया है. लालू यादव को चाहिये कि ऐसे समय में अपने परिवार से बाहर निकलकर बिना शर्त ये निर्णय लें और नये सिरे से बिहार के निर्माण में आगे बढ़ें.