बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्टिंगऑपरेशन में फंसे पप्पू यादव ने दी सफाई, कहा- कोई मदद के लिए आगे आएगा तो मैं लूंगा ही - महागठबंधन

सांसद पप्पू यादव ने अपना वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है. पप्पू यादव ने कहा कि यहां लोकतंत्र बिका हुआ है.

पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा

By

Published : Apr 6, 2019, 5:59 PM IST

सहरसा: सांसद पप्पू यादव का एक निजी चैनल द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा करते हैं. अगर उसमें आगे आकर कोई मदद करेगा तो मैं उनसे मदद लूंगा ही.

लोकतंत्र बिक चुका है

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र बिक चुका है. पूरा एशिया कह रहा है कि ये चुनाव सबसे मंहगा होने जा रहा है. यहां लोकतंत्र खरीदे जाते हैं, इसमें बहस की कोई बात ही नहीं है. मैंने बस वही बोला जो सच है.

पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा

शरद यादव और पप्पू यादव में टक्कर

वहीं, महागठबंधन धर्म के पालन नहीं करने की बात पर पप्पू यादव ने कहा कि मैं यहां से सांसद हूं. मुझ पर ये सब थोपा गया है. लगातार 15 वर्षों से शरद यादव भाजपा एवं जदयू के सांसद रहे, राजद क्यों नहीं हरा पाया. उन्हें हराने के लिए पप्पू यादव को ही क्यों लाया गया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मैं यहां का बेटा हूं. यहां का सांसद हूं तो फिर मुझसे ही सवाल क्यों?

पप्पू यादव के खिलाफ हैं लोग

पप्पू यादव ने कहा कि इन लोगों का एक मात्र उद्देश्य है पप्पू यादव को राजनीतिक रूप से मारना. इनकी लड़ाई साम्प्रदायिक तत्वों और अन्य से नहीं है. इनकी लड़ाई पप्पू यादव, रंजीत रंजन और कन्हैया से है.

राजद नेतृत्व पर लगाया आरोप

इन्होंने स्पष्ट रूप से राजद नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लालू यादव को मारने वालों को बचाने की और लालू के साथ खड़े होने वालों को मारने की है. यानी लालू के साथ रहने वाला कोई नहीं बचे. उनका पूरी तरह से सफाया कर देना एक मात्र उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details