सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि गलत सुई देने के दौरान उसकी मौत हुई है.
प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा - महिला की मौत
परिजनों का आरोप है कि जब डॉक्टर ने मरीज को एक सुई लगाई तो मरीज के मुंह से झाग आने लगा और उसकी मौत हो गयी.
प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत
दरअसल शहर के नरियार इलाके की रहने वाली 33 वर्षीय इसरत खातून को प्रसव पीड़ा के दौरान पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है कि जब डॉक्टर ने मरीज को एक सुई लगाई तो मरीज के मुंह से झाग आने लगा और उसकी मौत हो गयी. सुई लगाने से पहले डॉक्टर ने मरीज के अभिभावक को जानकारी देना भी लाजमी नहीं समझा.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.