बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: छठ का अर्घ्य देने के दौरान व्यक्ति डूबा, शव ढूंढने में जुटी SDRF की टीम - अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी

​​​​​​​अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि छठ व्रत के दौरान ही घटना घटी है.  जब राजकिशोर यादव स्नान करने नदी में गया तो वह गहरे पानी में डूब गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

शव ढूंढने में जुटी SDRF की टीम

By

Published : Nov 3, 2019, 2:44 PM IST

सहरसा: जिले में छठ मनाने के दौरान एक व्यक्ति की तिलावें नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद घाट पर हलचल मच गया. वहीं आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम लगातार छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है.

गांव में मातम का मागहौल

अर्घ्य के दौरान हुई मौत
पूरा मामला जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत के सुगमा गांव की है. जहां के तिलावें नदी में छठ मनाया जा रहा था. वहीं छठ पर्व में उदयगामी सूर्य के अर्ध्य दिया गया. इस दौरान ही सुगमा निवासी 45 वर्षीय राज किशोर महतों की नदी में डुबनें से मौत हो गई. घटना के बाद इटारी सीईओ अक्षय वट तिवारी को जानकारी दी गई. जिसके बाद अक्षयवट तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम लगातार शव खोजने की कोशिश कर रही है.

छठ का अर्घ्य देने के दौरान व्यक्ति डूबा

एसडीआरएफ की टीम कर रही है प्रयास
अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि छठ व्रत के दौरान ही घटना घटी है. जब राजकिशोर यादव स्नान करने नदी में गया तो वह गहरे पानी में डूब गया, जहां उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शव ढूंढने का प्रयास किया गया है लेकिन नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी है. बाद में जिला प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम उपलब्ध करवाई गयी है. जिनके ओर से खोजबीन जारी है. अभी तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details