सहरसा:बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के सोनबरसा राज अंचल क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इस वज्रपात की चपेट में आने से एक अन्य महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है.
ये भी पढ़ें:नालांदाः दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग से दहला खानपुर गांव
बताया जा रहा है कि सोनबरसा राज अंचल क्षेत्र के मंगवार पंचायत अन्तर्गत डीह टोला निवासी किसान हेमंत मंडल शनिवार की शाम बारिश के दौरान दरवाजे पर बंधी अपने मवेशी को घर के अंदर कर रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ ठनका गिर गया. इस हादसे में किसान पूरी तरह से झुलस गया.
परिजनों ने आनन-फानन में किसान को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले गया. जहां उसका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी. किसान के मौत की खबर मिलते ही परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा क्योंकि किसान अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर घर पहुंच गया.
इधर, किसान के ठनका गिरने से मौत की खबर सुनते ही बसनही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. किसान की मौत की सूचना मिलते ही निवर्तमान मुखिया विकास कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
वहीं दूसरी ओर काशनगर पंचायत के बन्नीवासा गांव निवासी विष्णु देव यादव कि पत्नी कौशल्या देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गयी. जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां महिला का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें:बांका में वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम