बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक की मौत

सहरसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में घायल एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में मारपीट के दौरान एक की मौत
सहरसा में मारपीट के दौरान एक की मौत

By

Published : Aug 29, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 5:00 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा(Saharsa Crime News) जिले सेइस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जमीन विवाद (Fight Over land Dispute In Saharsa) को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत (One Died In Saharsa) हो गयी. घटना पतरघट ओपी थाना क्षेत्र के जेमहरा गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:हाइवे पर लूट का मचा रखा था आतंक, पटना पुलिस ने 5 को दबोचा

6 महीने से चल रहा था विवाद:जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचना सिकंदर यादव के रूप में हुई है. पिछले 6 महीने से उसकाखुशी लाल यादव नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को जब सिकन्दर यादव अपनी जमीन पर मकान बना रहा था तो उसी दौरान खुशी लाल यादव अपने लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आया और मारपीट करने लगा. जिसमें लाठी के वार से सिकंदर का सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान हुई मौत: अस्पताल में इलाज के दौरान सिकंदर यादव की मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.मृतक का बेटा ने बताया कि आरोपी खुशीलाल यादव, हमलोगों को अपनी जमीन पर घर बनाने नहीं दे रहा था. इसको लेकर मेरे पिताजी ने पतरघट थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत भी दी थी. यहां तक की मुखिया और सरपंच से भी मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया था. लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की.

उसने बताया कि जब पिताजी जमीन पर मकान बना रहा थे. उसी वक्त खुशी लाल यादव, डोमी यादव, आमोद यादव सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. जिसमें मेरे पिताजी का सिर फट गया था. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गयी.

"6 महीने से हमलोगों को अपने जमीन पर मकान नहीं बनाने दे रहे थे. थाने से लेकर मुखिया और सरपंच से शिकायत की गयी लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हुई. खुशी लाल यादव और उसके लोगों ने मेरे पिताजी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला"-मृतक का बेटा

यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग, पहले करायी शादी फिर लड़के को पीट पीटकर मार डाला

Last Updated : Aug 29, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details