सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में लगातार बारिश से एक कच्चे मकान की दीवार गिरने (Wall Collapse) से एक बुजुर्ग महिला की मौत (Death Of Old Woman) हो गई. इस घटना में उस महिला का 12 साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और घायल किशोर को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में तीन बकरियों की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-छपरा में धर्मशाला की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत
घटना गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव बुधवार सुबह घटी. बारिश के कारण लोग घर में सो रहे थे. उसी दौरान पानी रिसने के कारण दीवार गिर गया. मलबे में दबकर 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुलिया देवी की मौत हो गयी और उसका 12 साल का पोता ऋषभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. 3 बकरियां भी मर गयीं.
महिला के घायल पोते को इलाज के लिए CHC सलखुआ ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय समाजसेवियों ने प्रशासन से मृतका के परिजनों को शीघ्र आपदा विभाग से मुआवजा मुहैया करवाने की मांग की है.