सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में करंट लगने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत (Old Man Died Due to Electrocution) हो गई. हादसा महिषी प्रखंड अंतर्गत जलई (Mahishi Block in Saharsa) ओपी थाना क्षेत्र के बघवा गांव वार्ड संख्या 9 की है. मृतक शौच के लिए खेत की ओर गया था. इसी दौरान 11000 वोल्ट के तार की चपेच में आ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) भेज दिया है. इस दौरान परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार तार ऊपर करने के लिए कहा गया था. लेकिन विभाग की ओर से अनसुनी कर दी गई.
पढ़ें-सहरसाः भींगे कपड़े सुखाने छत पर गए युवक की करंट लगने से मौत
"शिव नारायण यादव की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है. 11 हजार वोल्ट का तार काफी समय से नीचे लटका रहा था. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर तार को ऊंचा कराने के लिए कहा गया था. विभाग की ओर से बार-बार अनसुनी कर दिया गया, जिस कारण ये हादसा हुआ."-रविंदर कुमार यादव, परिजन