सहरसाः बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. सोमवार को सहरसा में एक कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने ठेठ अंदाज में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी कुर्सी पर बैठाते हुए कहा कि इस तरह से गरीबों का सम्मान होना चाहिए, वह (मोदी जी) नहीं करता है.
तेज प्रताप सहरसा सौरबाजार के कांप में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किए. ठेठ अंदाज को लेकर दर्शकों ने खूब ताली बजायी. भाषण के दौरान कहा कि 'लोग कहते हैं कि हम जब बोलते हैं तो लगता है लालू लालू जी बोल रहे हैं.' उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि 'आपलोगों के मन मे क्या चल रहा है. हम बोलेंगे तो क्या मोदी जी की तरह आवाज निकलेगा.'
गरीबों को सम्मान मिलना चाहिएः कार्यक्रम में एक ऐसा व्यक्ति पहुंचा जो लालू यादव की तस्वीर को भगवान की तरह पूजा करता है. तेज प्रताप यादव ने उस व्यक्ति को मंच पर बुलाकर अपनी कुर्सी पर बैठाने का काम किया. तेज प्रताप ने कहा कि 'ये कहते हैं कि लालू जी भगवान हैं. फोटो लगाकर उनकी पूजा करते हैं.'उन्होंने उसे मंच पर बुलाकर कहा कि 'आप पहलवान हैं, भाजपाईयों से लड़ियेगा? केंद्र सरकार को जमकर घेरिए. केंद्र सरकार को घेरना है और गरीब गुरबो को रोजगार देने का काम करना है.'
केंद्र सरकार ने किसानों को ठगाः तेज प्रताप ने कहा कि 'सुनो मेरी बात. मोदी सरकार ने किसान-मजदूर को फांसी लगाया. केंद्र सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया.' उन्होंने उक्त व्यक्ति को अपनी कुर्सी बैठाते हुए कहा कि 'उसके (नरेंद्र मोदी) दिमाग मे यह नहीं है कि अपनी कुर्सी पर गरीब को बैठाएं. सामाजिक न्याय यही न है जी. हम कुर्सी पर बैठे रहे और गरीब गुरबा जनता सब खड़ा रहेगा तो यह न्याय नहीं न है.'
'सुदर्शन से विनाश कर देंगे': कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव बांसुरी बजाए तो ताली गूंजने लगी. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि 'बांसुरी बजाते ही यहां अगल-बगल का वातावरण शुद्ध हो गया होगा. बासुंरी की आवाज सुनकर भाजपा वाला भागा होगा. बांसुरी बजाने के बाद अब सुदर्शन चक्र चलाएंगे. सब का विनाश कर देंगे. विश्व में जितना पापी लोग होगा सब खत्म हो जाएगा.'
तेज प्रताप वायरल होते रहते हैंः तेज प्रताप यादव हमेशा अपने अनोखे काम और बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. श्रीकृष्ण के वेश में बासुंरी बजाना, महादेव के वेश में तपस्या करना और गाय का दूध निकालने का काम कर चुके हैं. तेज प्रताप यादव को रील्स बनाने का भी शौक है. हाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तेज प्रताप यादव साइकिल चला रहे हैं और बैकग्राउंड में हमरा बुझाता बबुआ पीएम होईहे... गाना बज रहा था. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.
प्रधानमंत्री को बताया था देशद्रोहः अपने बयानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता के खिलाफ कटाक्ष कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश द्रोही तक कह चुके हैं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को शकुनी मामा का पुत्र कहा था. बागेश्वर बाबा को लेकर कहा था कि मुझसे बड़ा बाबा कौन है, हम पाताल नाप सकते हैं. इस तरह का कई बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं.