सहरसा: तृतीय चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू - विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट
जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंध व्यवस्था सुनिश्चित किया है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक प्रबंध कर रखा है.
सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत जिले के महिषी, सोनबरसा और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिले में में सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया
दरअसल जिले में दो नामांकन केंद्र बनाया गया है. पहला समाहरणालय परिसर स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय, डीसीएलआर अपर समाहर्ता कार्यालय और दूसरा सिमरी बख्तियारपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय में बनाया गया है. इन स्थलों पर जिला प्रशासन के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे.
समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता
निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. इस दौरान मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.