सहरसा:बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण को लेकर सहरसा जिले के (Bihar Panchayat Elections) सत्तरकटैया प्रखंड में नामांकन शनिवार से शुरू हो गया. प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है. पहले दिन बैलगाड़ी से सत्तरकटैया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6 से नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए जिला परिषद की महिला प्रत्याशी रंजना देवी ने बैलगाड़ी से पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ समाहरणालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया.
इसे भी पढे़ं : रामगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर नॉमिनेशन शुरू, 1 अक्टूबर तक होगा नामांकन
इस दौरान जिला परिषद प्रत्याशी के पति सह सीपीआई नेता विक्की राम ने कहा कि इस समय पूरे देश में डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहासा वृद्धि हुई है जिससे पूरा देश त्रस्त है. महंगाई झेलना गरीब मजदूर तबके के लोगों की बस की बात नहीं है. मेरे पास डीजल पेट्रोल के पैसे नहीं हैं, मैं किसान का बेटा हूं और बैलगाड़ी सनातन किसान की सवारी है. इस वजह से मैं बढ़ती महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी से नामांकन पर्चा दाखिल करना पहुंचा हूं.