सहरसा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu support Bageshwar Baba ) बागेश्वर धाम के बाबाके समर्थन में उतरे हैं. भाजपा विधायक ने सोमवार के अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाबा सनातनी हैं और सनातन धर्म को मानते हैं. जो लोग बाबा पर उंगली उठा रहे हैं, इसका मतलब है कि सनातन धर्म पर उंगली उठा रहे हैं. सनातन धर्म पर जो लोग उंगली उठा रहे हैं वो अपने आप पर उंगली उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Challenge Case of Divya Darbar : छत्तीसगढ़ की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का बागेश्वर सरकार के चमत्कार पर बड़ा बयान
सिद्ध पुरुष हुए हैंः नीरज बबलू ने कहा कि जो लोग उंगली उठाते हैं वो लोग इतिहास पलट कर देखें. इसी हिंदुस्तान में ऐसे ऐसे योगी आये हैं जिनकी पूजा हरेक धर्म के लोग करते हैं. साईं बाबा की पूजा हिन्दू हो या मुस्लिम या फिर क्रिश्चन. सभी लोग करते हैं. वैसे इस धरती पर कई ऐसे सिद्ध पुरुष हुए जो लोगों को भविष्य बताने का काम किया है. लोगों को ज्ञान देने का काम किया. वो कहीं न कहीं हिदू धर्म के लोग थे.
साधना से ज्ञान प्राप्त होता हैः हिन्दू धर्म में अभी भी इतनी विद्या है जो लोग इसका अध्ययन करते हैं और कहीं न कहीं ज्ञान प्राप्त करते हैं. विशिष्ट ज्ञान जिसे लोग दिव्य ज्ञान कहते हैं अभी भी होता है. साधना की शक्ति से विशेष ज्ञान प्राप्त होता है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां भी बहुत पुराने संत थे. लक्ष्मी नाथ गोसाईं. जिनके बारे में ये कहा जाता है कि एक साथ कई शहरों में देखे जाते थे. पता चलता था आज ही के डेट में सहरसा में भी हैं, पटना में भी हैं और झारखण्ड में भी हैं. इसतरह से यहां उनका प्रचार है. धर्म में ज्ञान की कमी नहीं है. जो लोग ध्यान से ज्ञान अर्जित करते हैं उन्हें विशेष ज्ञान की जरूर प्राप्ति होती है.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Dham Sarkar : धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में क्या वाकई होता है चमत्कार? देखिए पूरी पड़ताल
'ऐसा नहीं कि इस धरती पर ज्ञानी पुरुष नहीं हुए हैं. जो लोग उंगली उठा रहे हैं मैं यह मानता हूं कि कहीं न कहीं उनको धर्म से विरोध है. ज्ञान से विरोध है और खासकर के हिन्दू धर्म का नाम और प्रचार हो रहा है ऐसे लोगों को दिल में दर्द हो रहा है, जो उंगली उठा रहे हैं'- नीरज कुमार बबलू, भाजपा विधायक