सहरसा: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अभिनेता के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं अभिनेता के चचेरे भाई सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सुशांत राजपूत की तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुशांत सिंह राजपूत को धोखा दिया है.
सुशांत सिंह के भाई बोले- मौत की वजह बनी रिया चक्रवर्ती, उसने की थी धोखाधड़ी - Sushant Singh suicide case
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से बड़ी राशि की हेराफेरी की गई है. कई कंपनियों में बड़ी राशि का निवेश सुनियोजित तरीके से किया गया. उन्होंने कहा कि मामले में मैं बहुत पहले से सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार की सहमती से ही ये संभव हो पाएगा.
![सुशांत सिंह के भाई बोले- मौत की वजह बनी रिया चक्रवर्ती, उसने की थी धोखाधड़ी सहरसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8210289-thumbnail-3x2-s.jpg)
सहरसा
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से बड़ी राशि की हेराफेरी की गई है. कई कंपनियों में बड़ी राशि का निवेश सुनियोजित तरीके से किया गया. उन्होंने कहा कि मामले में मैं बहुत पहले से सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार की सहमती से ही ये संभव हो पाएगा.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
जांच में जल्द सामने आएगी सच्चाई
- गौरतलब है कि नीरज कुमार सिंह बबलू ने अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताया कि यदि पुलिस इस बिंदु पर जांच करे तो सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी.