सहरसा: सहरसा में छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू ने महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. जदयू में महादलित का अपमान करने को लेकर एक होड़ सा लगा है.चाहे वो मुख्यमंत्री हो या कोई दूसरा मंत्री हो महादलितों को टारगेट करके अपमानित किया जा रहा है.
'जदयू में पूरी तरह भगदड़ की स्थिति' - नीरज बबलू:नीरज कुमार बबलू ने कहा कि एक मंत्री दूसरे मंत्री से लड़ते रहते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि जदयू में पूरी तरह भगदड़ की स्थिति है. सब लोग स्थिति समझ रहे हैं कि जनता दल यू एक डूबती नैया है कभी भी डूब जाएगी.
"सभी भागने के लिए तैयार हैं. मैक्सिमम लोग भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और मुझे लगता है कि बहुत ही जल्द आने वाले समय मे मंत्री विधायक,सांसद सब जो भी हैं सभी भाग कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाएंगे. पूरी तरह जनता दल यूनाइटेड टूट के कगार पर है. बहुत ही जल्द यह नैया डूबने वाली है."-नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक
रत्नेश सदा के वायरल ऑडियो पर बीजेपी का हमला:रत्नेश सदा के वायरल ऑडियो पर सियासत बता दें कि सहरसा केनयाबाजार स्थित अपने आवास पर नीरज कुमार बबलू ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बयान दिया है. सही मायने में देखा जाय तो मंत्री रत्नेश सदा के ऑडियो वायरल ने विपक्षियों को एक राजनीतिक हथियार दे दिया है. जिस पर सियासत तेज हो गयी है. इसका हश्र क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बतायेगा पर वर्तमान में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
क्या है पूरा मामला:दरअसल 26 नवंबर को भीम चौपाल कार्यक्रम की जिम्मेदारी अशोक चौधरी, रत्नेश सदा और सुनील कुमार को दी गई थी. लेकिन जब रैली का समय आया तो अशोक चौधरी ने मंच से रत्नेश सदा को बोलने नहीं दिया. साइड किए जाने से सदा खासे नाराज हैं. वहीं कार्यक्रम के पोस्टर से भी दलित नेताओं को गायब करने पर सवाल खड़े किए गए. इस बीच सदा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने समर्थक को कह रहे हैं कि अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, विरोध करो.