सहरसा:बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.ताजा घटनामें अज्ञात बदमाशों ने सोए अवस्था में दबिया से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके (Murder in Saharsa) पर ही मौत हो गई. बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव की घटना बताई जा रही है. मृतक की पहचान विलास शाह के रूप में की गई है जो रसलपुर गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात घर मे बिलास शाह सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने की फायरिंग, युवक घायल
दबिया से मारकर एक शख्स की हत्या:घटना की जानकारी बनमा ओपी की पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. गौरतलब बै कि जिले में लगातार बदमाशों के हौसले हुंलद हैं, रोजाना कहीं ना कहीं कोई आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे है. पुलिस की लाखों कोशिश के बावजूद जिले में अपराध का ग्राफ कम होता नजर नहीं आ रहा है.