बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर से दाखिल किया नामांकन, कहा- शिक्षा और बेहतर इलाज के लिए करेंगे काम - बिहार चुनाव 2020

बिहार एनडीए में शामिल वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर 76 विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वे जीतते हैं तो क्षेत्र में शिक्षा और लोगों के बेहतर इलाज के लिए काम करेंगे.

Mukesh Sahni filed nomination
मुकेश सहनी

By

Published : Oct 16, 2020, 8:44 PM IST

सहरसा: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के रूप में सिमरी बख्तियारपुर 76 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

दरभंगा से सिमरी बख्तियारपुर जाने के दौरान बड़ी संख्या में NDA कार्यकर्ताओं ने महिषी के बलुआहा पुल पर मुकेश सहनी का भव्य स्वागत किया. वहां से फिर ये सिमरी बख्तियार के लिये रवाना हो गए जहां इन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान इन्होंने कहा कि पिछली बार वे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, इसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर 76 विधानसभा क्षेत्र आता है यही वजह है कि इन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

देखें वीडियो

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर वे चुनाव जीत जाते हैं हैं तो सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की शिक्षा और बेहतर इलाज के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये नीतीश कुमार को 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details