बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद के मनोज झा बोले- अब बापू, नेहरू और लोहिया का यह देश नहीं रहा - Bapu Nehru and Lohia

सहरसा परिसदन में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कई मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह कानून का राज नहीं है.

सहरसा

By

Published : Aug 30, 2019, 10:24 PM IST

सहरसा: जिले में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. कश्मीर में प्रवेश नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि अब बापू, नेहरू और लोहिया का यह देश नहीं रहा.

मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर को लेकर हमेशा सामान्य स्थिति बता रही है. लेकिन हमलोगों को वहां जाने से क्यों रोका गया? अपने देश के नागरिकों और सेना से नहीं मिल सकते हैं. इस बात को लेकर दुख है. बीजेपी देश की इतिहास को पढ़े.

राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान

'यह कानून का राज नहीं है'
इसके साथ अनंत सिंह के मामले में उन्होंने कहा कि कानून का राज मतलब कानून होता है. निजाम जब कानून की दिशा बताने लगे. यह कानून का राज नहीं है. यह कानून के खात्मे की इतिहास लिखी जा रही है. कानून अपना काम करे. जो दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. लेकिन सबके लिए एक ही मापदंड हो.

'कुछ तो बात है'
बाढ़ एएसपी लिपि सिंह की ओर से किसी जनप्रतिनिधि की गाड़ी के इस्तेमाल पर मनोज झा ने सरकार को कटघड़े में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात को नजरअंदाज किया जा रहा है. कुछ तो बात है, जिसपर पर्दा डाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details