सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa) में कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर पंचायत (Bihar Panchayat Election) में आईपीएस सागर झा (IPS Sagar Jha) की मां सविता देवी मुखिया चुनी गयी हैं. सागर ने लगन और मेहनत के बल पर UPSC की परीक्षा में 13वां रैंक हासिल किया था. वे बिहार कैडर के अधिकारी हैं. सविता देवी ने गांव के विकास के लिए मुखिया का चुनाव लड़ा और जीत गयीं. इनके ससुर सोहन झा पूर्व में इस पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं. इनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं. एक पुत्र कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में इंजीनियर है, वहीं, दूसरा पुत्र भारतीय पुलिस सेवा में नवादा में तैनात हैं. दमाद समस्तीपुर मंडल में ADRM हैं.
ये भी पढ़ें: सहरसा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
बच्चों के कैरियर के प्रति संवेदनशील सविता देवी को पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बाद समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास हुआ. इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए मुखिया पद के लिए चुनाव में उतरीं और जीत गयीं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि चैनपुरवासियों ने मुझे मुखिया चुना है. जहां-जहां चुनाव के दौरान गये, जो भी कमियां दिखी हैं, उसको दूर करेंगे. चुनाव के दौरान देखा कि कई स्थानों पर गरीब लोग प्लास्टिक तानकर रह रहे हैं. उनकी परेशानी सबसे पहले दूर करेंगे.