सहरसा:सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे द्वारा जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा (Most wanted criminal arrested in Saharsa) है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और गांजा के साथ-साथ स्मैक भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार, 3 फरवरी को हुई थी चोरी
बताया जा रहा है कि सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर बरियाही के रास्ते सहरसा की ओर आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ कहरा कुट्टी जोड़ी पोखर के समीप पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी.