सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) में एक चौकीदार ने गर्भवती महिला के साथ घर में घुसकर गंदी हरकत करने की कोशिश की. पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत थाने में की और चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग (Molestation With Pregnant Woman In Katihar) की है. थाने में लिखित शिकायत के अनुसार वह बीती रात करीब 12 बजे अपने घर में अकेली सोयी हुई थी. इसी दौरान चौकीदार घर में घुसकर गंदी हरकत करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें:वैशाली में ट्रैफिक जवान ने महिला से छेड़खानी का किया विराेध, मनचले ने घोंपा चाकू
घर में अकेली थी गर्भवती:जानकारी के अनुसारमामलाओपी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गर्भवती महिला के घर में गलत नीयत से चौकीदार घुस गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. पीड़िता ने बताया कि वह खाना-पीना खाकर घर में अकेली सोयी हुई थी. तभी रात करीब 12 बजे आरोपी ने घर के दरवाजे में धक्का देकर खोल दिया और गंदी हरकत करने लगा. जब पीड़िता ने शोर मचाया तो वह पीछे के दरवाजे से फरार हो गया.