बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में रक्षक बना भक्षक, चौकीदार ने की गर्भवती महिला के साथ छेड़खानी

सहरसा में एक चौकादीर पर गर्भवती महिला के साथ छेड़खानी (Molestation In Saharsa) करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. आरोप है कि चौकीदार ने घर में घुसकर गंदी हरकत करने की कोशिशि की.

सहरसा में गर्भवती महिला से छेड़खानी
सहरसा में गर्भवती महिला से छेड़खानी

By

Published : Sep 17, 2022, 7:16 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) में एक चौकीदार ने गर्भवती महिला के साथ घर में घुसकर गंदी हरकत करने की कोशिश की. पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत थाने में की और चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग (Molestation With Pregnant Woman In Katihar) की है. थाने में लिखित शिकायत के अनुसार वह बीती रात करीब 12 बजे अपने घर में अकेली सोयी हुई थी. इसी दौरान चौकीदार घर में घुसकर गंदी हरकत करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें:वैशाली में ट्रैफिक जवान ने महिला से छेड़खानी का किया विराेध, मनचले ने घोंपा चाकू

घर में अकेली थी गर्भवती:जानकारी के अनुसारमामलाओपी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गर्भवती महिला के घर में गलत नीयत से चौकीदार घुस गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. पीड़िता ने बताया कि वह खाना-पीना खाकर घर में अकेली सोयी हुई थी. तभी रात करीब 12 बजे आरोपी ने घर के दरवाजे में धक्का देकर खोल दिया और गंदी हरकत करने लगा. जब पीड़िता ने शोर मचाया तो वह पीछे के दरवाजे से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:बुजुर्ग महिला से छेड़खानी के बाद दो युवकों की पिटाई, हुए गिरफ्तार

थाने में चला हाई वोल्टेड ड्रामा: पीड़िता के अनुसार आरोपी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. लेकिन गांववालों के कहने पर पीड़िता शिकायत करने थाने पहुंच गयी. थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराने को लेकर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. गांव के कुछ लोग पीड़िता पर शिकायत नहीं करने का दवाब बना रहे थे. वहीं इस मामले में आरोपी चौकीदार का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

"मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता ने आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. पुलिस को आवेदन प्राप्त हो गया है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी"- सुनील कुमार भगत, थानाध्यक्ष, ओपी थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details