बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Etv Bharat की खबर का असरः जेल से धमकी देने वाले कैदी की तलाशी पर बैरक में मिला मोबाइल - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

जेल से महिला को फोन कर धमकी देने की खबर आप तक सबसे पहले Etv bharat ने पहुंचाया. इस खबर पर संज्ञान लेकर पुलिस ने जेल में आराेपी के वार्ड में छापेमारी की. जेल में आरोपी के पास से मोबाइल बरामद हुआ. मंडल कारा अधीक्षक ने जेल में बंद अपराधी सूरज यादव पर मामला दर्ज कराया है.

मंडल कारा
मंडल कारा

By

Published : Sep 18, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 8:32 PM IST

सहरसा:सदर थाना क्षेत्र के कैलू चौक, वार्ड नंबर 12 निवासी सुधा कुमारी उर्फ बुलबुल को कुछ दिन पहले जेल से मोबाइल पर धमकी दी गयी थी. इस खबर काे सबसे पहले Etv bharat ने प्रमुखता से पाेर्टल पर लगाया था. Etv bharat पर लगी खबर के बाद जेल प्रशासन सजग हुई. आरोपी कैदी के वार्ड में शुक्रवार को छापामारी की गयी. आराेपी के पास मोबाइल बरामद किया गया. जेल में बंद आरोपी सूरज कुमार के खिलाफ सदर थाना में मंडल कारा अधीक्षक ने मामला दर्ज कराया है.

जेल से महिला को फोन कर धमकी पर कार्रवाई.

इसे भी पढ़ेंः BJP विधायक नीरज बबलू का आराेप- 'सहरसा जेल में नशे का काराेबार, एक सप्ताह में लाखों का ट्रांजेक्शन'



जेल अधीक्षक द्वारा थाना में दी गयी शिकायतः मंडल कारा अधीक्षक द्वारा सदर थाना में दर्ज कराए गए शिकायत के अनुसार 16 सितंबर को दिन के 10 बजे वार्ड संख्या 7 से 10 के बीच कर्तव्य के दौरान कक्षपाल संजीव प्रसाद एवं मुख कक्षपाल मुकेश कुमार द्वारा तलाशी ली गयी. इस क्रम में जेल में बंद विचाराधीन बंदी सूरज कुमार के पास से सिम लगा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल एवं जब्ती की सूची को संलग्न करते हुए उक्त बंदी पर मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया था.

"मंडल कारा अधीक्षक द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर जेल में बंद कैदी सूरज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है"-सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष

जमीन पर कब्जा करने की काेशिशः बता दें कि बीते दिनों सुधा देवी ने अपने पड़ोसी पंकज यादव और उनके जेल में बंद सगे भाई सूरज कुमार पर गंभीर आरोप लगाया था. आराेप के अनुसार वे लोग बीते कुछ सालों से मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं. 18 अगस्त को जब वे वापस सहरसा पहुंची तो देखा कि कैलू चौक स्थित उनके घर की चाहरदीवारी टूटी हुई है. आसपास के लोगों से पूछा तो पड़ोसी पंकज यादव ने बताया कि उसने ही चाहरदीवारी तोड़ी है. जिसके बाद वे चाहरदीवारी को दुरुस्त करवा कर अपनी ससुराल सुपौल जिले के गढ़ बरुआरी चली गई. फिर जब वे वापस ससुराल से लौट कर आई तो देखा चाहरदीवारी टूटी थी.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में अभियुक्त हाजत से कर रहा था फेसबुक लाइव, VIDEO वायरल होने पर जांच शुरू

थाने में शिकायत करने पर दोबारा दी धमकीः चहारदीवार काे जोड़ने का प्रयत्न कर रही थी, तभी पंकज यादव और जेल में बंद उनके भाई सूरज कुमार ने उन्हें मोबाइल पर धमकी दी. सूरज ने फोन कर जेल से निकलने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत उन्होंने सदर थाना में की. सदर थाना में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आरोपी सूरज कुमार ने जेल से उन्हें दोबारा फोन कर धमकी दी थी. इस खबर काे Etv bharat ने प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद जेल प्रशासन ने जेल में बंद सूरज कुमार से मोबाइल बरामद किया.

Last Updated : Sep 18, 2022, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details