सहरसाःबिहार के सहरसा जिले मेंबनगांव उतरी टोला के एक घर में लूटपाट करने की नीयत से घुसे बदमाशों ने दो लोगों को चाकू से गोद (Stabbing With Knife) दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें-सिवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड
एक घायल की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि पड़ोस का ही आशुतोष उर्फ बौवा ठाकुर पांच अज्ञात लोगों के साथ मुहं में गमछा लपेटे अचानक घर में घुस आया. उसके बाद घर में रखा बक्सा लेकर भागने लगा. जब बदमाश को पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने लोगों पर चाकू से वार कर दिया.