बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः हथियार के बल पर एक ही गांव के दो युवकों से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 4 लाख

सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक ही गांव के दो युवकों के साथ लूट की है. जहां बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक और एक अन्य युवक से 4 लाख की लूट की है.

बसनही थाना
बसनही थाना

By

Published : Feb 9, 2021, 7:00 AM IST

सहरसाः जिले के बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल गांव के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालकसे 3 लाख 50 हजार लूट लिये. वहीं उसी गांव के रहने वाले एक युवक से 50 हजार लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

बैंक से लौट रहे थे पीड़ित
जानकारी के अनुसार, सहसौल गांव निवासी सीएसपी संचालक वरुण झा पीएनबी ननौति बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. वहीं उसी गांव के मिथिलेश दास बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर लौट रहे थे. बथनाहा पुलिया के समीप चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार दिखा कर मिथिलेश दास को रोका और हथियार का भय दिखा कर पहले 50 हजार रुपये लूट लिये. थोड़ी देर बाद रास्ते से गुजर रहे सीएसपी संचालक वरुण झा को भी रोक कर उनके पास से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें- स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से 90 लाख के सोने की लूट

पुलिस के प्रति है नाराजगी
हथियार के बल पर बेखौफ अपराधियों द्वारा चार लाख रुपये लूटे जाने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. दिन प्रतिदिन बढ़ते आपराधिक घटना से आमजन में बसनही पुलिस के प्रति नाराजगी दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details