सहरसाः जिले के बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल गांव के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालकसे 3 लाख 50 हजार लूट लिये. वहीं उसी गांव के रहने वाले एक युवक से 50 हजार लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
बैंक से लौट रहे थे पीड़ित
जानकारी के अनुसार, सहसौल गांव निवासी सीएसपी संचालक वरुण झा पीएनबी ननौति बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. वहीं उसी गांव के मिथिलेश दास बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर लौट रहे थे. बथनाहा पुलिया के समीप चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार दिखा कर मिथिलेश दास को रोका और हथियार का भय दिखा कर पहले 50 हजार रुपये लूट लिये. थोड़ी देर बाद रास्ते से गुजर रहे सीएसपी संचालक वरुण झा को भी रोक कर उनके पास से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.