बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पीटा, जख्मी हालत में अस्पताल रेफर - police

बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय नाबालिग घर के बगल किसी समारोह में गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसपर फोन चोरी का इल्जाम लगा दिया. नाबालिग के लाख इनकार करने के बादजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पीड़िता

By

Published : Jul 7, 2019, 11:09 AM IST

सहरसा: जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वह जख्मी रुप से घायल हो गई. इस घटना के बाद इलाके में भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की सुध ली.

पूरा मामला
दरअसल, घटना बनगांव थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय नाबालिग काजल( काल्पनिक नाम) घर के बगल किसी समारोह में गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसपर फोन चोरी करने का इल्जाम लगा दिया. नाबालिग के लाख इनकार करने के बादजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. यहीं नहीं लोगों ने अपनी इन्सानियत की हद पार कर दी. बच्ची पर चोरी का आरोप लगाते हुए समारोह में शामिल लोगों ने लड़की को बाथरुम में बंदकर पीटा. जिससे वह जख्मी हो गई.

मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पीटा


आरोप निराधार-परिजन
घटना के फौरन बाद पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़िता की बहन का कहना है कि उसकी बहन पर फोन चोरी का आरोप लगाया गया है. हकीकत क्या है इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन, उसे काफी बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, उसने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है.

गिरफ्तारी का आश्वासन
इस बाबत अनुमंढल पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में सीनियर अधिकारी भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details