सहरसा:फिल्म के निर्माता निर्देशक फिल्म को बनाने में दिन रात एक कर देते हैं, ताकि फिल्म बेहतर बने और बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर सके. लेकिन, इस बार एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिससे फायदा सिर्फ फिल्म से जुड़े लोगों को ही नहीं हो रही है, बल्कि इस फिल्म का फायदा बीजेपी भी उठाने में लगी हुई है. इसी क्रम में चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने बिहार के कला संस्कृति मंत्री डॉक्टर आलोक रंजन (Minister Alok Ranjan) सिनेमा हॉल पहुंचे. उन्होंने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पूरी फिल्म को देखा. फिर सिनेमा हॉल से बाहर निकलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' बिहार में टैक्स फ्री: BJP ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, लोगों से फिल्म देखने की अपील
''देश में वोट की राजनीति ने किस कदर कश्मीरी पंडितों को दर्द दिया है, फिल्म देखने से पता चलता है. द कश्मीर फाइल्स एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द को नजदीक से समझने और देखने का मौका मिलता है. इस फिल्म को हर भारतीयों को देखना चाहिये.''-डॉक्टर आलोक रंजन, मंत्री, बिहार सरकार
वहीं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा इस फिल्म पर की गई टिप्पणी के जवाब में कहा कि उनके जैसे वरिष्ठ व जिम्मेदार व्यक्ति को राष्ट्रवादी निर्देशक व उनकी टीम के प्रति ऐसे आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके इस तरह के टिप्पणी से पूरे देश के राष्ट्रवादी जनता आहत हुई है. गौरतलब है कि बीते दिनों जीतनराम मांझी ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को आतंकी साजिश का हिस्सा होने की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की थी. फिलहाल, बिहार सरकार के मंत्री के द्वारा सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि फिल्म कश्मीर फाइल इन दिनों काफी चर्चा में है. देश के आधे दर्जन से ज्यादा राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म बनाने के पीछे निर्माता निर्देशक का उद्देश्य कहीं न कहीं पैसा कमाना ही है, लेकिन इस फिल्म का असली फायदा बीजेपी उठाने में लगी हुई है. अपने हिंदुत्व कार्ड को खेलकर बीजेपी अपने समर्थक को इस फिल्म के बहाने एक करने की कोशिश कर रही है. कहीं न कहीं इसमें सफलता मिलती हुई भी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-BJP विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी 'द कश्मीर फाइल्स', कहा- 'फिल्म में दिखाई गई कश्मीर की वास्तविकता'
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP