बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कला संस्कृति मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिया निर्देश - etv bharat

बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन मत्स्यगंधा ने छठ पर्व को लेकर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर सभी प्रकार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

कला संस्कृति मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
कला संस्कृति मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

By

Published : Nov 9, 2021, 5:45 PM IST

सहरसा: पूरे प्रदेश में लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार को बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन मत्स्यगंधा (Dr. Alok Ranjan Matsyagandha) ने छठ के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को घाटों को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया ताकि घाटों पर छठी व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- शाम को खीर खाकर शुरू हो जाएगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, कल पहला अर्घ्य

इस दौरान मंत्री डॉ. आलोक रंजन मत्स्यगंधा ने नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे साफ सफाई कार्य का भी जायजा लिया और सफाई लेकर नगर परिषद की. उन्होंने कहा कि जिले में छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. कई घाट ऐसे हैं जहां पर पिछले साल के अपेक्षा इस बार पानी ज्यादा है. छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी घाटों की बेहतर तरीके से साफ किया गया है. जिस पोखर में पानी ज्यादा है, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग किया गया है. जहां खतरनाक घाट हैं, वहां एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.

देखें वीडियो

वहीं, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर तैयारियां कर ली गयी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बारिश के कारण पानी ज्यादा है. ऐसे में यदि संभव हो तो लोग अपने घरों में ही छठ करें. इस दौरान एसपी लिपि सिंह ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि जिले में सुरक्षित तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में छठ मनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- नदी, तालाब और जल क्षेत्र के आस-पास ही क्यों की जाती है छठ पूजा, जानिए पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details