सहरसा :बिहार के सहरसा में बाढ़ के कारण पलायन हो रहा है. खासकर जिले के नवहट्टा प्रखंड बाढ़ से सात पंचायत प्रभावित हैं. इन पंचायत के विभिन्न गांवों से लोग पलायन कर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं. पीड़ित लोगों का कहना है कि अचानक आयी बाढ़ में अपना सब कुछ गंवाकर किसी तरह जान बचाकर ऊंचे स्थानों की तलाश में हैं. ऐसी परिस्थिति में भी पीड़ितों की सुधि लेने वाला भी कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें : Bihar Flood: सहरसा में बाढ़ का कहर, छोटे नेता बांट रहे राहत सामग्री, बड़े सिर्फ आश्वासन देकर निकल रहे
ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे लोग : मौके पर मौजूद पीड़िता रंजीता देवी की माने तो अचानक आई बाढ़ ने सबकुछ लील लिया. घर बह गया घर में रखे अनाज बर्बाद हो गए. ऐसी स्थिति हो गई है कि भूखे प्यासे रहने पड़ रहा है. कोसी पीड़ित परिवार आज अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल पड़े हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए अब आवाजाही का साधन बस नाव ही रह गया है. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन या जनप्रतिनिधि कोई सहायता नहीं कर रहे हैं.