बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में मानव शृंखला बनाने को लेकर एसडीएम ने की बैठक - Meeting on human chain in Sasaram

मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर सासाराम एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होेंने लोगों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की.

Sasaram
Sasaram

By

Published : Jan 14, 2020, 6:00 PM IST

रोहतास: जिले में मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की. बता दें कि पूरे बिहार में आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर राज्य के सभी जिलों में तैयारियां चल रही है.

स्थानीय लोगों के साथ कई अधिकारी रहे मौजूद

'लोगों के बीच जाएगा पैगाम'
सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर लगातार बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत लोगों का एक ऐसा पैगाम जाएगा, जिससे बिहार का नाम देश ही नहीं दुनिया में जाना जाएगा.

स्थानीय लोगों के साथ कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
एसडीएम ने बताया कि मानव श्रृंखला के दिन ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को आने जाने में कोई परेशानी ना हो. वहीं, इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह, बीडीओ, सीओ सहित कई थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details