सहरसा: जिले से परिवारिक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शराब पीकर घर आए ममेरे भाई ने अपनी ही 14 साल की बहन का हाथ काट कर अलग कर दिया. बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र के पामा वृंदावन की है. शनिवार देर रात संजय चौधरी नामक युवक ने शराब पीकर घर में अपने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. उसके बाद पत्नी अपने पड़ोस में चली गई. संजय वहां पहुंचकर भी अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा, जिसका बचाव करने पहुंची संजय की फुफेरी बहन 14 वर्षीय मनीषा का उसने धारदार हथियार से हाथ काट कर अलग कर दिया.