बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ममेरे भाई ने काटा बहन का हाथ, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान - government hospital

पीड़ित बच्ची के पिता अजय चौधरी और चाची सुलेखा देवी ने बताया कि नशे में धुत्त संजय चौधरी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अपनी फुफेरी बहन का हाथ काटकर अलग कर दिया.

saharsa
saharsa

By

Published : Feb 2, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:54 PM IST

सहरसा: जिले से परिवारिक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शराब पीकर घर आए ममेरे भाई ने अपनी ही 14 साल की बहन का हाथ काट कर अलग कर दिया. बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्या है पूरा मामला?
यह घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र के पामा वृंदावन की है. शनिवार देर रात संजय चौधरी नामक युवक ने शराब पीकर घर में अपने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. उसके बाद पत्नी अपने पड़ोस में चली गई. संजय वहां पहुंचकर भी अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा, जिसका बचाव करने पहुंची संजय की फुफेरी बहन 14 वर्षीय मनीषा का उसने धारदार हथियार से हाथ काट कर अलग कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित बच्ची के पिता अजय चौधरी और चाची सुलेखा देवी ने बताया कि किस तरह नशे में धुत्त संजय चौधरी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अपनी फुफेरी बहन का हाथ काटकर अलग कर दिया. वहीं, इस मामले पर सहरसा एसपी राकेश कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें-सरस्वती पूजा में शामिल होने गई छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Last Updated : Feb 2, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details