बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में सर्दी का सितम, ठंड से राज मिस्त्री की मौत - Mason Died in Saharsa

बिहार में ठंड (Cold in Bihar) का कहर बढ़ता जा रहा है, अब यह लोगों के आम जन जीवन पर असर डालने के साथ उनकी जान के लिए भी खतरा साबित हो रही है. सहरसा में ठंड से एक राज मिस्त्री की मौत हो गई है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में ठंड से मौत
सहरसा में ठंड से मौत

By

Published : Jan 10, 2023, 7:35 AM IST

सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के भवानी नगर मोहल्ले में कपकपाती ठंड से एक 45 वर्षीय राज मिस्त्री की मौत (Mason Died in Saharsa) हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक को दो दिन पहले ठंड लगी थी. जिसका परिजनों ने प्राथमिक उपचार भी करवाया था. तबीयत में हल्का सुधार भी हुआ था, लेकिन अचानक से तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद परिजन राज मिस्त्री को लेकर सदर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-दानापुर में संदिग्ध परिस्थिति में राज मिस्त्री की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

मृतक के घर में मचा कोहराम:बता दें कि मृतक का नाम योगेंद्र तांती है जो भवानी नगर मोहल्ले का रहने वाला था. मृतक योगेंद्र की दो लड़की और एक लड़का है. वह राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. अब उसके चले जाने से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं इस मौत को लेकर मृतक की परिजन दुलारी देवी ने बताया कि ठंढ लगने से मौत हो गई है. आज मरीज को लेकर सदर अस्पताल भी गए थे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी दो लड़की और एक लड़का है. हमलोग गरीब हैं सरकार मुआवजा देना चाहिए हमलोगों को.

"ठंढ लगने से मौत हो गई है. आज मरीज को लेकर सदर अस्पताल भी गए थे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी दो लड़की और एक लड़का है. हमलोग गरीब हैं सरकार मुआवजा देना चाहिए हमलोगों को."-दुलारी देवी, परिजन

परिजनों की मुआवजे की मांग: जाप के युवा नेता समीर पाठक ने बताया कि ये राज मिस्त्री थे. इनको दो दिन पहले ठंढ लगी थी. प्राथमिक उपचार हो रहा था लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. इस मौत को लेकर वह सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि सराकर गरीब लोगों के मौत का इंतजार कर रही है. जबतक गरीब लोग मरेंगे नहीं, तबतक कंबल का वितरण और अलाव की व्यवस्था नहीं करेंगे. हम सरकार से मांग करते हैं कि ये गरीब परिवार को उचित मुआवजा दें. वहीं अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने इस मौत के मामले को लेकर बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है. वैसे ठंड से मौत मामले में सरकार के तरफ से कोई मुआवजा का प्रावधान नहीं है.

"ये राज मिस्त्री थे, इन्हें दो दिन पहले ठंढ लगी थी. प्राथमिक उपचार हो रहा था लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. सरकार गरीब लोगों के मौत का इंतजार कर रही है. जबतक गरीब लोग मरेंगे नहीं, तबतक कंबल का वितरण और अलाव की व्यवस्था नहीं करेंगे. हम सरकार से मांग करते हैं कि ये गरीब परिवार को उचित मुआवजा दें." -समीर पाठक, युवा नेता, जाप


ABOUT THE AUTHOR

...view details